कानपुर
*हैदराबाद से आई महिला का ऑटो में खोया ब्रीफकेस ईमानदार युवकों और शास्त्री नगर पुलिस की मदद से मिला वापस ईमानदार युवकों और शास्त्री नगर चौंकी प्रभारी व सहयोगी पुलिस टीम ने पेश की मिसाल*
*शास्त्री नगर में रविवार शाम एक सराहनीय घटना सामने आई, जहाँ ईमानदार युवकों और सतर्क पुलिस टीम की बदौलत एक महिला का कीमती सामान सुरक्षित लौटा दिया गया*।
*रविवार करीब 4 बजे हैदराबाद निवासी वैशाली शुक्ला, जो अपने मायके शास्त्री नगर (मकान नंबर 196/3) आ रही थीं, रास्ते में ऑटो में अपना ब्रीफकेस भूल गईं। ब्रीफकेस में सोने के जेवर, ₹20,000 नकद, मोबाइल फोन और कई कीमती कपड़े-सामान मौजूद थे*।
*घबराई हुई महिला चौकी शास्त्री नगर पहुंचीं, जहाँ चौकी प्रभारी उ.नि. अरविंद कुमार व उ.नि. अमित कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर तुरंत कार्रवाई शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और ब्रीफकेस में रखे मोबाइल पर लगातार संपर्क किया गया। तभी कुछ देर बाद एक युवक ने उठाया फ़ोन*
*वह युवक अनमोल यादव, पुत्र बृजेश कुमार यादव, निवासी 134/4 शास्त्री नगर निकला। उसने बताया कि ब्रीफकेस उसे मिला है, तभी तत्काल क्षेत्रीय पुलिस से सम्पर्क के लिए कहा गया*।
*अनमोल यादव और उनके साथी अंकित यादव (पुत्र हरेंद्र कुमार यादव) चौकी पहुंचे और पूरे ब्रीफकेस को जस का तस लाखों के सोने के जेवर, ₹20,000, मोबाइल और सभी कीमती सामान के साथ वैशाली शुक्ला को सौंप दिया*।
*क्षेत्रवासियों ने चौकी प्रभारी अरविंद सिंह व सहयोगी पुलिस टीम की तत्परता और क्षेत्रीय युवक अनमोल और अंकित यादव की ईमानदारी पर प्रशंसा की*,
*इस घटना ने फिर साबित किया है कि शहर में आज भी ईमानदारी और संवेदनशीलता ज़िंदा है।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




