कानपुर
*उत्तर प्रदेश में शुरू हुई ऐतिहासिक “बिजली बिल राहत योजना–2025”! करोड़ों उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात*
*उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को जबरदस्त राहत देते हुए ‘बिजली बिल राहत,योजना 2025’ लागू करने का ऐलान कर दिया है*।
*योजना 1 दिसंबर से शुरू होकर तीन चरणों में तीन महीने तक चलेगी*।
*योजना की मुख्य बातें*
लेट पेमेंट सरचार्ज में 100% छूट।
मूलधन पर पहली बार 25% तक की राहत।
बकाया व वर्तमान बिल अलग
एकमुश्त दबाव खत्म।
पुराना बकाया ₹500/₹750 की आसान किश्तों में, बिना किसी ब्याज के।
बढ़ा हुआ बिल आए तो औसत बिल का विकल्प।
आपराधिक मामलों में निर्धारित कर पर 50% छूट।
*ऊर्जा मंत्री के अनुसार यह राहत योजना अब तक की सबसे उदार पहल है, और इसका लाभ हर उपभोक्ता तक पहुँचाया जाएगा*।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




