*उन्नाव स्कूली बस की टक्कर से BSC के छात्र की मौत, पेपर देने जा रहा था छात्र, दूसरा साथी छात्र हुआ घायल
।*
ख़बर उन्नाव से है जहां उन्नाव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां स्कूल बस और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुमित के रूप में हुई है, जो अपने साथी उमंग के साथ पेपर देने जा रहा था। हादसे में सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया था और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उमंग का इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
बता दे कि हादसा बरखंडी मंदिर मोड़ पर हुआ, जहां स्कूल बस और बाइक की टक्कर हो गई। स्कूल बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस ने बस और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सुमित की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मोड़ पर सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और बस और बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।
बाइट – उमंग घायल छात्र।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता उन्नाव*




