कानपुर
बिठूर पुलिस ने पेश किया मित्र पुलिसिंग का गजब उदाहरण।
करवा चौथ पर पति पत्नी का विवाद कराया समाप्त
मंधना चौकी इंचार्ज सौरभ प्रताप सिंह ने समस्या सुन उचित सलाह देकर करवाचौथ के दिन पति पत्नी के बीच मतभेद को समाप्त कराया।
समझौते के बाद पति ने बाजार से पत्नी के लिए खरीदा करवाचौथ की पूजा का समान।
दोनो खुशी खुशी गए अपने घर।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की करी मुक्त कंठों से की सराहना
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




