कोंच रेलवे स्टेशन पर महिला स्टेशन अधीक्षक के साथ छेड़छाड़, आरोपी हिरासत में
ब्यूरो चीफ, जालौन — शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन। कोंच रेलवे स्टेशन पर तैनात महिला स्टेशन अधीक्षक के साथ स्टेशन परिसर में कार्यरत एक निजी कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ की घटना सामने आई। घटना गुरुवार की दोपहर तब हुई जब महिला अधिकारी अपने नियमित कर्तव्यों में व्यस्त थीं।
सूचना मिलते ही स्टेशन पर पहुंची जीआरपी की टीम ने आरोपी राशिद को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है। महिला स्टेशन अधीक्षक का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी का व्यवहार असामान्य था। पुलिस उसकी मानसिक स्थिति और घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए आगे की जांच कर रही है।




