कानपुर ब्रेकिंग
पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बल्ला संभालते ही लगाया सिक्स
कानपुर भर में अवैध पटाखों को लेकर शुरू हुई छापेमारी
मूलगंज थाना क्षेत्र में धमाके के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू
बिसाती बाज़ार से इकराम की दुकान से डेढ़ कुंतल व अब्दुल बिलाल की दुकान से 50 किलो अवैध पटाखे बरामद
फजल गंज के गुरु नानक मार्केट से 60 – 65 कुंतल अवैध विस्फोटक बरामद
हिमांशु व राजा पासवान की तलाश जारी
दादानगर से 9.35 कुंतल अवैध पटाखे बरामद
3 अभियुक्त हिरासत में
नौबस्ता के मधुबन लॉन से 5 कुंतल अवैध पटाखे बरामद
3 अभियुक्तों का दबोचा गया.
कुल 80 कुंतल विस्फोटक बरामद। जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख बताई जा रही है.
पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल कानपुर की सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध.
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




