*उन्नाव पुलिस अलर्ट, कानपुर विस्फोट के बाद पटाखा मार्केट में कड़ी निगरानी*
उन्नाव। हाल में ही कानपुर में हुए विस्फोटक हादसे के बाद उन्नाव पुलिस ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बाइट फायर सीएफओ अनूप सिंह ने बताया कि कानपुर के ब्लास्ट की घटना को देखते हुए कप्तान के दिशा-निर्देशन में और समय-समय पर निर्देशों के अनुसार, उन्नाव में संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। बता दे कि पुलिस और प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी के तहत उन क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है, जहां अवैध या असुरक्षित पटाखों की बिक्री हो रही है। एसएचओ और मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार चेकिंग और अभियान जारी हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है बल्कि लोगों को संभावित हादसों से बचाने के लिए भी है। सीएफओ अनूप सिंह ने बताया कि हाल ही में शहर के आतिशबाजी मार्केट की जांच के दौरान पाया गया कि कई पटाखों में सुरक्षा पिन सही ढंग से नहीं लगी थी। इससे यह जोखिम था कि इमरजेंसी में यह पटाखे सुरक्षित रूप से काम नहीं करेंगे। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए इन असुरक्षित पटाखों को हटवा दिया गया और दुकानदारों को आवश्यक गाइडलाइन दी गई। उन्होंने आगे कहा कि सभी दुकानदारों और नागरिकों से अपील की जाती है कि केवल प्रमाणित और सुरक्षित पटाखों का ही उपयोग करें। पुलिस और प्रशासन हर समय सतर्क हैं और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के तहत न केवल शहर के प्रमुख बाजारों बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सतत निगरानी रखी जा रही है। उन्नाव पुलिस का कहना है कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




