kanpur *
*मुलगंज धमाके के बाद कानपुर पुलिस द्वारा की जा रही बड़ी कार्रवाई* —
*फजलगंज के गुरुनानक मार्केट में छापेमारी कर पुलिस ने 60 कुंतल पटाखे बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है*।
*अवैध भंडारण घनी आबादी वाले इलाके में किया गया था। पुलिस को विस्फोटक हटाने के लिए 10 लोडर तक बुलाने पड़े*।
*सूत्रों के मुताबिक, पिछले दो महीने से इस गोदाम में पटाखों का स्टॉक जमा किया जा रहा था।छापेमारी एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके की निगरानी में की गई*।
*गोदाम मालिक हिमांशु और किराएदार राजा पासवान दोनों फरार हैं*।
*क्षेत्रीय पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है*।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




