* kanpur
*ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से आज के समय ध्वस्त हो चुकी है, हर चौराहे पर खड़े होने वाले कई ट्रैफिक सिपाही सिर्फ़ मोबाइल फोन में खोए नज़र आते है*
*लेकिन कभी ट्रैफिक सुधार पर शहर में हुआ था बड़ा सुधार*
*IPS रवीना त्यागी जी, जिन्होंने DCP ट्रैफिक, कानपुर रहते हुए शहर की जाम समस्या को सुधारने के लिए जमीनी स्तर पर बदलाव लाने वाले काम किए थे*।
*कल्याणपुर क्रॉसिंग का जाम — वन-वे सिस्टम लगाकर कम किया था*।
*किदवई नगर से टाटमिल तक पुल के बीच डिवाइडर लगवाकर झकरकटी की ओर जाने वाले वाहनों को बिना जाम फंसे जाने की व्यवस्था की थी*।
*जरीब चौकी, टाटमिल, घंटाघर जैसे व्यस्त चौराहों पर भी ट्रैफिक नियंत्रण में उल्लेखनीय सुधार हुआ था*।
*यहाँ के कुछ व्यापार मंडल नेता जिन्हें सिर्फ़ अतिक्रमण और अराजकता में ही फ़ायदा नज़र आता है
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




