Kanpur Scooty Blast: व्यापारी की स्कूटी, 2 साल से गायब, अब उसी में हो गया ब्लास्ट… ढूंढ तक नहीं पाई कानपुर पुलिस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर में हुए बम धमाके में पुलिस का बड़ा फेलियर सामने आया है. दरअसल जिन दो स्कूटी में धमाका हुआ उनमें से एक स्कूटी 2023 में चोरी हुई थी. स्कूटी मालिक ने चोरी के मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं, स्कूटी मालिक ने बताया कि उनको इसका क्लेम भी मिल चुका है और पुलिस ने इस मामले में फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी थी. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि दो साल पहले चोरी हुई स्कूटी इलाके में ही थी और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
कानपुर में हुई धमाके के मामले में रेड कलर और ब्लू कलर की स्कूटी संदेह के घेरे में है. ब्लू कलर की स्कूटी कानपुर के एक बड़े होजरी व्यापारी की है, जिस पर धमाका होने की संभावनाएं बताई गई है. पूरे मामले में तफ्तीश करते हुए जब देर रात पुलिस व्यापारी के घर पहुंची तो व्यापारी ने बताया कि उसकी यह स्कूटी 2 साल पहले हमराज मार्केट परिसर में रात लगी आग के दौरान चोरी हो गई थी. स्कूटी चोरी होनी के बाद उसने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी. जिस स्कूटी में धमाका हुआ है वह व्यापारी विजेंद्र प्रकाश रस्तोगी की है. यह स्कूटी दो साल पहले हमराज कॉम्प्लेक्स में अग्निकांड वाली रात को वहीं से चोरी हुई थी.
वहीं अब स्कूटी में ब्लास्ट मामले में स्कूटी मालिक विजेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूटी चोरी होने के बाद इसकी एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने स्कूटी चोरी के मामले में फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी थी. वहीं अब इसे पुलिस का बड़ा फेलियर माना जा रहा है. स्कूटी मालिक बृजेंद्र ने कहा कि उन्हें इंश्योरेंस का क्लेम भी मिल चुका है.
*करीब दो साल पहले चोरी हुई थी स्कूटी*
वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि ढाई साल से स्कूटी क्षेत्र में घूमती रही और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. धमाके में के बाद जब पुलिस स्कूटी मालिक के घर पहुंची तो इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ. चेसिस नंबर से स्कूटी मालिक की जानकारी हुई थी. पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
आखिर स्कूटी घटना स्थल पर कैसे पहुंची, क्या रखा था स्कूटी पर जिससे धमाका हुआ. 31 मार्च 2023 को स्कूटी हमराज काम्प्लेक्स में लगी आग के दौरान चोरी हुई थी. व्यापारी नेताओं का कहना है कि पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत करेंगे.




