*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के नवागंतुक पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल के निर्देशन में सेंट्रल जोन डीसीपी ,एसीपी के आदेशों का पालन करते हुए
आगामी दीपावली के त्योहार को मध्य नजर रखते हुए बीते दिन मूलगंज में पटाखों के धमाके के चलते फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सहयोगी पुलिस टीम गुप्त सूत्रो की सूचना पर फजलगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र के मील एरिया चौकी क्षेत्र के गुरुनानक ऑटो मार्केट में औचक निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखों के जखीरे का बरामद कर किया खुलासा!!*
मौके पर डीसीपी ,एसीपी सहित थाना प्रभारी फजलगंज सुनील सिंह,चौकी प्रभारी कवीन्द्र खटाना,चौकी प्रभारी पंकज कुमार,चौकी प्रभारी अभिषेक शर्मा भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद!!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




