*10 अक्टूबर को है करवाचौथ*
इस दिन शुक्र अस्त न होने व सिद्ध योग होने से इस बार नव विवाहिताएं व्रत रख सकेंगी। चंद्रमा अपनी उच्च राशि बृषभ में होने से खास योग बनेगा जो नव विवाहिताओं के लिए विशेष फलदायी होगा।
10 अक्टूबर को कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर करवाचौथ का व्रत रखा जाएगा। चतुर्थी का प्रारंभ 9 अक्टूबर रात्रि 2:49 बजे से होगा और 10 अक्टूबर को रात्रि 12:24 बजे तक रहेगा। उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को होगा।
*शुभ मुहूर्त-* शिव पार्वती, कार्तिकेय, श्रीगणेश व चंद्रमा के पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 5:43 से 6:57 बजे तक है। चंद्रोदय शाम 8:02 बजे होगा।
*आचार्य डॉ प्रदीप द्विवेदी “रमण”*
शिव साधक- श्रीराधारमण शिष्य सम्प्रदाय, मिश्री मठ
पत्रकार व आध्यात्मिक लेखक




