*उन्नाव प्रशासन अलर्ट मोड पर — पारदर्शी परीक्षा के लिए मैदान तैयार*
खबर उन्नाव से है जहां , 12 अक्टूबर, यानी रविवार को जिले में होगी पीसीएस परीक्षा-2025। परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में समीक्षा बैठक की और सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
डीएम ने साफ कहा — “लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी!”
उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को आदेश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, सफाई और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
आपको बता दें, उन्नाव जिले में इस बार कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 4800 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी — पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक। परीक्षा की निगरानी के लिए प्रशासन ने 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 12 केंद्र व्यवस्थापक, 12 सह-केंद्र व्यवस्थापक, 302 बाह्य परीक्षक और 26 रिज़र्व शिक्षक तैनात किए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, एडीएम सुशील कुमार गोंड, एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव, एएसपी अखिलेश सिंह, डीआईओएस सुनील दत्त और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 12 तारीख को होने वाली PCS परीक्षा को लेकर आज डीएम और एसपी महोदय की अध्यक्षता में बैठक की गई। सभी सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को आयोग और शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया है। जिले में 12 केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 4800 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।”
बाइट – सुशील कुमार गोंड (ADM , उन्नाव)
*पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो*




