*उन्नाव दिवाली से पहले पटाखा दुकानों पर प्रशासन का छापा, सुरक्षा मानकों की करी जांच।*
एंकर – खबर उन्नाव से है जहां , दिवाली के त्योहार से पहले प्रशासन ने पटाखा बाजार में बड़े स्तर पर सुरक्षा कार्रवाई की। SDM क्षितिज द्विवेदी, CO सिटी आईपीएस दीपक यादव और CFO अनूप सिंह फोर्स के साथ अब्बासपुर, अक्रमपुर और हुसैन नगर स्थित दुकानों पर छापेमारी के लिए पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानों के लाइसेंस, NOC और सुरक्षा मानकों की जांच की और आग बुझाने के उपकरणों की उपलब्धता देखी।
बता दे कि सदर कोतवाली क्षेत्र के अब्बासपुर में पटाखा बाजार में छापेमारी के दौरान अफसरों ने दुकानदारों को फायर सेफ्टी और सुरक्षा उपायों के पालन के निर्देश दिए। प्रशासन ने चेतावनी दी कि बिना अनुमति की दुकानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।CO सिटी आईपीएस दीपक यादव ने बताया कि दिवाली के मद्देनजर सभी दुकानों की जांच कराई जा रही है। “जिन भी दुकानों में कमियां पाई जाएंगी, उन पर आवश्यक कार्रवाई होगी। साथ ही दुकानदारों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा और फायर सेफ्टी के सभी नियमों का पालन किया जाए।”पिछले सालों में पटाखों की वजह से हुई दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। इस छापेमारी से पटाका बाजार में हड़कंप मच गया और दुकानदारों ने आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाने की बात कही।
बाइट – IPS दीपक यादव (सीओ सिटी उन्नाव )
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




