*जनपद उन्नाव गंगाघाट *हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
उन्नाव पुलिस अधीक्षकके कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
*संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 31/08/2025 को मुकदमा वादी श्री सोनू पुत्र स्व0 राजाराम निवासी गगनीखेडा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 31/08/2025 को समय लगभग 9.30 बजे रात मै अपने दादा स्व0 चन्द्रिका निषाद की दुकान तक गया था पीछे से मेरा पुत्र अजीत भी मेरे पास चला आया मुझे जान से मार देने की lघात लगाये बैठे अशोक व विनोद निषाद पुत्रगण हीरालाल अशोक का भान्जा सूरज व लल्लू पुत्र सत्यनारायन अमित पुत्र रामबाबू निवासीगण गगनीखेडा व सुरेश निषाद उर्फ पाण्डा पुत्र मनोहर निषाद निवासी मन्सुखखेडा तथा अन्य दो लोग अज्ञात जिन्हे मै पहचान नहीं सका मुझे जान से मार देने की नियत से मुझे ललकारा और फायर कर दिया फायर मुझे न लगकर मेरे पुत्र अजीत को लग गयी गोली लगते ही सभी लोग भग गये। मै शोर मचाते हुए अपने पुत्र को उठाकर जिला अस्पताल उन्नाव लाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । प्रस्तुत तहरीर के आधार पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 535/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/109/103(1) बीएनएस बनाम 1.अशोक, 2.विनोद निषाद पुत्रगण हीरालाल, 3.अशोक का भांजा सूरज, 4.लल्लू पुत्र सत्यनारायन, 5.अमित पुत्र रामबाबू निवासीगण गगनीखेडा व 6.सुरेश निषाद उर्फ पाण्डा पुत्र मनोहर निषाद निवासी मन्सुखखेडा, 7.अन्य दो लोग अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियुक्त अशोक पुत्र हीरालाल निवासी गगनी खेडा गंगाघाट उन्नाव को पुलिस मुठभेड में दिनांक 01.09.2025 को मय नाजायज असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनांक 02.09.2025 को नामित अभियुक्त विनोद पुत्र हीरालाल निवासी गगनी खेडा गंगाघाट उन्नाव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दिनांक 02.09.2025 को मुकदमा वादी के मजीद बयान व मुकदमा वादी के भाई जितेन्द्र पुत्र स्व0 राजाराम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गगनी खेडा गंगाघाट जनपद उन्नाव के बयानों व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्तगण 1.नक्का पुत्र जुगाडी निवासी चम्पापुरवा गंगाघाट उन्नाव, 2.सुनील पुत्र किशन निवासी गगनी खेडा गंगाघाट उन्नाव, 3.राकेश (अमित का शाला) निवासी चम्पापुरवा, 4.दीपक सविता पुत्र रमेश निवासी चम्पापुरवा, 5.साकेत पाल पुत्र हेमराज पाल निवासी सम्भरखेडा देवाराकला थाना गंगाघाट उन्नाव, 6.शुभम गौतम उर्फ सत्या उर्फ RDX पुत्र गौरीशंकर गौतम निवासी सम्भरखेडा देवाराकला गंगाघाट उन्नाव, 7.धनन्जय सिंह पुत्र मेघनाथ सिंह निवासी देवाराकला थाना गंगाघाट उन्नाव, 8.शिवशंकर दुबे पुत्र दिनेश दुबे निवासी कृष्णानगर अम्बिकापुरम गंगाघाट उन्नाव के नाम प्रकाश में आये व धारा 3(5) बीएनएस बृद्धि की गई। मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.शुभम गौतम उर्फ सत्या उर्फ RDX पुत्र गौरीशंकर गौतम उम्र करीब 26 वर्ष निवासी सम्भरखेडा देवाराकला गंगाघाट उन्नाव, 2.धनन्जय सिंह पुत्र मेघनाथ सिंह उम करीव 21वर्ष निवासी देवाराकला थाना गंगाघाट उन्नाव, 3.सुनील पुत्र किशन उम्र 26 वर्ष निवासी गगनी खेडा गंगाघाट उन्नाव, 4.दीपक सविता पुत्र रमेश उम्र करीब 25 वर्ष निवासी चम्पापुरवा थाना गंगाघाट उन्नाव को गिरफ्तार कर दिनांक 03.09.2025 को जेल भेजा गया। दिनांक 04.09.2025 को अभियुक्त साकेत पाल पुत्र हेमराज पाल निवासी सम्भरखेडा देवाराकला थाना गंगाघाट उन्नाव को पुलिस मुठभेड में मय नाजायज असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त अमित पुत्र रामबाबू निवासी जगनीखेडा गंगाघाट जनपद उन्नाव द्वारा दिनांक 04.09.2025 को व अभियुक्त सूरज पुत्र किशन निवासी गगनीखेडा गंगाघाट जनपद उन्नाव द्वारा दिनांक 01/10/2025 को आत्मसमर्पण किया गया तथा दिनांक 06/10/2025 को वांछित अभियुक्त नक्का पुत्र जुगाडी निवासी चम्पापुरवा गंगाघाट उन्नाव निवासी चम्पापुरवा गंगाघाट उन्नाव को गिरफ्तार किया गया है। आज दिनांक 07/10/2025 को वांछित अभियुक्त राकेश कनौजिया पुत्र रामसहाय कनौजिया निवासी मोहल्ला चम्पापुरवा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 26 वर्ष को कान्हा गौशाला के पास से गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
राकेश कनौजिया पुत्र रामसहाय कनौजिया निवासी मोहल्ला चम्पापुरवा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 26 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- *
1. प्र0नि0 श्री अजय कुमार सिंह,
2. का0 कृष्णानन्द मौर्या
3. का0 अनूप कुमार।
*पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो*




