kanpur
*उच्च अधिकारियों से पीड़ित ने लगाई न्याय करने की गुहार*
*कानपुर नारामऊ क्षेत्र में मानक स्तर पर संचालित MG grand hotel को बंद कराने को लेकर हुआ विवाद*
*होटल संचालक को शिवम् सिंह द्वारा मिल रही धमकी व आय दिन क्षेत्र में हो रहा विवाद*
*होटल संचालक विकास यादव के अनुसार उसको नहीं मिला क्षेत्रीय थाना पुलिस से न्याय बल्कि थाना प्रभारी ने कर दी उसी के ऊपर कार्यवाही*
*क्षेत्रीय निवासी शिशुपाल सिंह ने अपने लड़के शिवम् सिंह और क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से मिलकर क्षेत्र में संचालित हो रहे होटल को ज़बरन बंद कराने की दी थी धमकी व क्षेत्रीय पुलिस को दिया था प्रार्थना पत्र, लेकिन मानक स्तर पर होटल संचालित होने पर भी शिवम् सिंह ने जताई आपत्ति*
*बीती तारीख़ 4 अक्टूबर को हुआ विवाद होटल संचालक को मारने पीटने के साथ मिली उसके होटल को बंद कराने की धमकी, जिस पर होटल संचालक विकास यादव ने क्षेत्रीय पुलिस को दी थी जानकारी, होटल संचालक के अनुसार सुनवाई न होने पर थाना प्रभारी बिठूर ने होटल संचालक पर ही कर दिया गंभीर धाराओं में दर्ज़ मुकदमा*
*विकास यादव होटल संचालक द्वारा एडीसीपी कपिल देव से लगाई गई है न्याय की गुहार, एडीसीपी ने दिए जांच के आदेश, व उक्त मामले में दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर की जाए उचित कार्यवाही*
*वहीं विकास यादव द्वारा बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज में शिशु पाल सिंह अपने बेटे शिवम् सिंह और अन्य लोगों के साथ घर पर आकर किया है मारपीट व दी है जान से मारने की धमकी, जिस पर क्षेत्रीय पुलिस ने नहीं की है सुनवाई
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




