कुरारा में शराबी पोते ने दादी की पिटाई उपचार के दौरान दादी की मौत
हमीरपुर। कुरारा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के लिए पैसे न देने पर एक शराबी पोते विशाल ने अपनी ही दादी की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने से बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के अनुसार, आरोपी पोता नशे का आदी था और आए दिन दादी से शराब के लिए पैसे मांगता था। रविवार शाम जब दादी ने पैसे देने से इंकार किया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। परिजनों ने कोशिश की, लेकिन तब तक वृद्धा की हालत गंभीर हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर कुरारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पोते को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी कई दिनों से शराब पीकर झगड़ा करता था। इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।




