*अब टोल देने के तरीके बदले, 15 नवंबर से लागू होगा बदलाव*!
*अब बिना FASTag वाले या खराब FASTag वाले वाहनों को टोल प्लाजा पर नकद में दोगुना नहीं देना होगा. उन्हें सिर्फ 1.25 गुना टोल चुकाना होगा. उसका भी वह कैश पेमेंट नहीं बल्कि ऑनलाइन UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर बताएं पहले अगर टोल 100 रुपये है तो पहले 200 रुपये देने पड़ते थे. लेकिन अब सिर्फ 125 रुपये देने होंगे*.
*इसके अलावा अगर आपके पास वैध FASTag है और टोल प्लाजा की मशीन किसी कारण से काम नहीं कर रही, तो अब आपको कोई भुगतान नहीं करना होगा. आप बिना पैसा दिए टोल पार कर सकते हैं. यह नियम टोल प्लाजा एजेंसियों को जिम्मेदार बनाने के लिए लागू किया गया ह
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




