सला घाट में युवक की मौत, SDRF की लापरवाही पर हंगामा
ब्यूरो चीफ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन। ग्राम बाबई निवासी राजेन्द्र अहिरबार के 22 वर्षीय पुत्र दीपराज की मंगलवार को सला घाट में तेज बहाव में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना के बावजूद SDRF टीम युवक को खोजने में लंबा समय लगा और वह नाकाम रही। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर दबाव डाला और सांसद प्रतिनिधि राजू जी की सख्त पैरवी के बाद शव अंततः बरामद किया गया।
घटना के बाद क्षेत्र में गहरा शोक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।




