*KPL -2 की जर्सी हुई लॉन्च*
आज कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन द्वारा 26 सितंबर से आयोजित होने वाली क्रांतिकारी प्रीमियर लीग-2 की जर्सियां चारों टीमों के कप्तानों एवं खिलाड़ियों की उपस्थिति में विजय- विला में लॉन्च की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी अंकुर खंडेलवाल जी उपस्थित रहे। संगठन अध्यक्ष आशीष मिश्रा जी ने कहा कि यह लीग 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजित की जा रही है।जो इस भाग-दौड़ भरी जीवन शैली में क्रिकेट में रुचि रखते हुए भी समयाभाव के कारण समय नहीं दे पाते हैं। इस अवसर पर टीम ब्लू के कप्तान बृजेश वर्मा, टीम रेड के कप्तान सौरभ त्रिवेदी, टीम यलो के कप्तान पवन मिश्रा, टीम ब्लैक के कप्तान शैलेंद्र गुप्ता,शरद वेदी, हर्षित गुप्ता, गोपेन्द्र सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।
* KPL -2 की जर्सी हुई लॉन्च *
Leave a comment
Leave a comment




