*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*=================================21/09/2025*
*1* पीएम मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे, कल से लागू होनी हैं GST की नई दरें; स्वदेशी के इस्तेमाल पर कर सकते हैं चर्चा
*2* कल पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, ईटानगर में दो जलविद्युत परियोजनाओं का करेंगे शिलान
*3* अमेरिका बोला- H1B वीजा फीस एक बार लगेगी, एप्लिकेशन के समय ₹88 लाख देने होंगे; पुराने वीजा होल्डर्स को राहत, जल्दबाजी में US न लौटें
*4* ‘यह काफी नकारात्मक दृष्टिकोण’, अमेरिका के H-1B वीजा शुल्क बढ़ोतरी पर बोले पूर्व राजनयिक केपी फेबियन
*5* ग्रेट निकोबार परियोजना: ‘सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव’, कांग्रेस ने किया पलटवार
*6* महाराष्ट्र के गरबा में लोगों पर गौमूत्र छिड़कने का फरमान, विहिप बोला- आयोजनों में एंट्री से पहले तिलक लगाकर हिंदू देवता की पूजा करनी होगी
*7* रामदास अठावले बोले- नवरात्रि गरबा पर वीएचपी का फरमान हिंसा का न्योता,रामदास अठावले ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘वीएचपी कौन होती है यह तय करने वाली कि गरबा में कौन जाएगा और कौन नहीं? यह सलाह कट्टरपंथी तत्वों को हिंसा भड़काने का खुला न्योता है। अगर नवरात्रि के दौरान कहीं भी झगड़े या धार्मिक तनाव होते हैं तो इसकी पूरी जिम्मेदारी वीएचपी और उससे जुड़े संगठनों की होगी
*8* रेलवे ने मिनरल वाटर के दाम घटाए, GST का असर, अब रेल नीर की बोतल ₹15 की जगह ₹14 में मिलेगी; कुछ सर्विसेज भी सस्ती होंगी
*9* पीएम मोदी को गाली देने वाले मामले में तेजस्वी और राजद विधायक पर FIR; भाजपा नेता बोले- कड़ी कार्रवाई हो
*10* अभी नहीं खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर, केंद्र ने दिया सुरक्षा कारणों का हवाला, SGPC बोली-पाकिस्तान से क्रिकेट खेल रहे तो सिखों पर रोक क्यों
*11* हिसार में एयर शो, आसमान में धुएं से तिरंगा बनाया, एयरफोर्स की सूर्यकिरण टीम ने दिखाए करतब; हवा में दिल बनाने पर बजी तालियां
*12* अब से कुछ घंटों के बाद साल का आखिरी सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा। यह ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा लेकिन इस ग्रहण को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफ्रीका, हिंद महासागर, प्रशांत महासागर आदि देशों में देखा जा सकेगा।
*13* UP के लखीमपुर में नदी के कटान में घर बहा, राजस्थान में लौटते मानसून से चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा बारिश
*14* अगले हफ्ते 28 आईपीओ (Upcoming IPO) खुलने जा रहे हैं। इनमें 17 एसएमई कैटेगरी के आईपीओ होंगे, जबकि बाकी 11 मेनबोर्ड के आईपीओ होंगे। ये आईपीओ सोमवार से खुलना शुरू होंगे। 22 सितंबर सोमवार को 4 पब्लिक इश्यू खुलेंगे
*15* ‘अगर बगराम एयरबेस नहीं लौटाया तो नतीजा.. भुगतना होगा, डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को दे डाली खुली धमकी
*================================*




