जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कानपुर नगर स्थित तीन राजकीय बाल गृहों का औचक निरीक्षण किया।
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर नगर, 20 सितंबर 2025: माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय की किशोर न्याय समिति के निर्देशों के क्रम में आज जिला जज श्री चवन प्रकाश एवं जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कानपुर नगर स्थित तीन राजकीय बाल गृहों का औचक निरीक्षण किया। अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कमलेश कुमार मौर्य भी इस निरीक्षण में उनके साथ थे।
निरीक्षण दल ने राजकीय बाल गृह बालिका यूनिट-1 (स्वरूप नगर), बालिका यूनिट-2 (नवाबगंज ख्योरा) और बालक गृह (कल्याणपुर) का दौरा किया।
*बालिका गृह यूनिट-1 में पाई गईं कमियां:*
बालिकाओं द्वारा कबड्डी जैसे आउटडोर खेल पक्की फर्श पर खेले जा रहे थे, जिससे चोट लगने का खतरा था। जिला जज ने तुरंत खेल के मैदान पर रबड़ की मोटी मैट लगाने के निर्देश दिए।
अध्ययन कक्ष और शयन कक्षों में एक्जॉस्ट फैन पर लगी पतली जाली के कारण वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था नहीं थी। इसकी जगह बेहतर वेंटिलेशन की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए।
निरीक्षण के समय एडॉप्शन रूम में तीन बच्चे मौजूद थे और एक बालिका को 18 वर्ष पूर्ण होने पर उसके घर भेजने की कार्यवाही चल रही थी।
*बालिका गृह यूनिट-2 के निरीक्षण में:*
बालिकाओं को दिए जाने वाले भोजन (नाश्ते में उबला चना, दूध, चाय, पपीता और दोपहर में तहरी, पापड़, रायता) की जानकारी अधीक्षिका द्वारा दी गई।
जिला जज ने बालिकाओं के लिए फुटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेलों के लिए उचित स्थान निर्धारित करने के निर्देश दिए।
बालिकाओं को उनके परिवारों तक पहुंचाने और उनकी काउंसलिंग कराने पर जोर दिया गया।
*बालक गृह कल्याणपुर में:*
निरीक्षण के दौरान बच्चों को शिक्षिका श्रीमती सुमन द्वारा पढ़ाया जा रहा था और विभिन्न गतिविधियों में शामिल देखा गया। शिक्षण व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
नियमित सफाई और डॉक्टर की समय पर विजिट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
*सामान्य समस्या:*
सभी तीनों संस्थाओं में बागवानी प्रशिक्षक नियमित रूप से उपस्थित नहीं थे। जिला जज ने जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के आदेश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा नामित विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती रागिनी पांडेय भी मौजूद रहीं।




