कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट पैसा कमाने जल्दबाजी में चर्चित कोचिंग संचालक से भूमाफिया बने गजेंद्र सिंह नेगी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पास पहुंची शिकायतों में सामने आया कि पैसे की हबस में नेगी ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा शुरू किये गए ऑपरेशन महाकाल में नेगी का नाम सामने आया इसके बाद पुलिस में उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। नेगी को धोखाधड़ी और चेक बाउंसिंग के मुकदमों का शहंशाह कहा जाता है। मुकदमें दर्ज होने के बाद से गजेंद्र सिंह नेगी लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। शनिवार को कानपुर पुलिस ने उसे लखनऊ जाते समय उसे दबोच लिया। देर शाम गजेंद्र को लेकर पुलिस टीम कानपुर पहुंची।*
शातिर भू माफिया शुक्रवार को भी पुलिस ने की थी घेराबंदी*
भू माफिया जालसाज की गिरफ्तारी से उसके शिकार हुए तमाम लोग परेशान थे और दो दिन पहले पीड़ितों ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मिलकर नेगी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई थी। इन लोगों की समस्या सुनने के बाद नेगी की गिरफ्तारी के लिये क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम के साथ ही पश्चिम जोन पुलिस ने नेगी की गिरफ्तार किया!*
सर्विलांस टीम ने गजेंद्र नेगी के परिजनों के साथ-साथ मित्रों और मददगारों के फोन कॉल की टैपिंग के जरिए नेगी की घेराबंदी करना शुरू किया था। शुक्रवार को पुलिस इस जालसाज के काफी करीब पहुंच गई थी, लेकिन अचानक मोबाइल फोन स्विच-ऑफ होने के कारण पुलिस उसे अपनी गिरफ्त में नहीं ले सकी।*
शनिवार की सुबह गजेंद्र नेगी की लोकेशन उन्नाव में मिली इसके बाद से पुलिस उसके पीछे लग गई और उसे दबोच लिया।*
पुलिस के दाबव से घबराया था जालसाज भू माफिया नेगी आया पुलिस गिरफ्त में!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




