*उन्नाव में चोरों का आतंक, बेकरी दुकान से चोरी, CCTV में दिखे दो चोर, पुलिस जांच में जुटी
खबर उन्नाव से है जहां चोरी की घटना सामने आई है, बता दे कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़े चौराहे पर स्थित गुरुनानक बेकरी में हुई। दुकान के मालिक सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में रखी गुल्लक से 4 से 5 हजार रुपए चुरा लिए। दुकान में रखे अन्य सामान को चोरों ने नहीं छुआ। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कोतवाली सदर की फील्ड यूनिट ने बेकरी में चोरी के मामले में घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमे दो युवक दिखाई दिए है। बेकरी मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
बाइट – सुरेन्द्र पाल सिंह पीड़ित दुकानदार।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




