*उन्नाव चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ कर ज्वैलरी की पार
।*
परियर।उन्नाव।सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर में बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज रोड पर स्थित आर्यन ज्वेलर्स की दुकान में ताला काट कर अज्ञात चोरों ने डाई किलो चांदी व 10 ग्राम सोना चुरा ले गए।सुबह आस पास के लोगों ने दुकानदार को चोरी की सूचना दी।दुकान मालिक सुंदर स्वर्णकार पुत्र पुष्पराज स्वर्णकार निवासी थाना बिठूर जिला कानपुर नगर ने कोतवाली सफीपुर में प्रार्थना पत्र दिया है।इस संबंध में सफीपुर थाना प्रभारी सुब्रत नारायण तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।
बिठूर निवासी सुंदर स्वर्णकार की आर्यन ज्वेलर्स एवं बर्तन की दुकान परियर में कॉलेज रोड पर स्थित है।जिसमे अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात में पहले आस पास के घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए।जो लाइट जल रही थी।वह बल्फ भी हटा दिए।इसके बाद शटर का ताला काट कर लगभग एक फिट ऊपर उठा कर दुकान में दाखिल हुए और चांदी की बिछिया,पायल,खड़ुआ आदि व 10 ग्राम लगभग सोने के आभूषण पार कर दिए।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




