*शुक्लागंज आनंद नगर में सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ समापन*
शुक्लागंज। आनंद नगर स्थित एक निजी निवास पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। कथा के दौरान वेदव्यास जी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, कंस वध और कुरुक्षेत्र के युद्ध तक के प्रसंगों का रोचक व भावपूर्ण वर्णन किया। कथा सुनते ही श्रद्धालु कृष्ण भक्ति में लीन हो गए और पूरा वातावरण जय श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा।
समापन अवसर पर विधि-विधान से हवन का आयोजन किया गया, जिसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक उल्लास का अनुभव किया।
कथा आयोजक मून शुक्लाजी ने बताया कि भागवत कथा सुनना आत्मा को शांति और जीवन को सकारात्मक दिशा देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल धार्मिक आस्था मजबूत होती है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना भी बढ़ती है।
*पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो*




