कानपुर के गुरुद्वारा साहिब में 10 में 4 लाइट जलाने का निर्देश: 5 सिंह साहिबानो की कमेटी ने सुनवाई कर दिया निर्देश
अमृतसर / कानपुर, शुक्रवार। उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में गुरूद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब चौक में अमृतवेला सोसाइटी द्वारा अंधेरे में किये जा रहे कीर्तन सिमरन की शिकायत पर आज श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय पर पांच सिंह साहिबानो के समक्ष हुई मामले की सुनवाई में अमृतवेला सोसाइटी और गुरूद्वारा कमेटी को अंधेरे में कीर्तन सिमरन पर झाड़ लगाते हुए स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि गुरूद्वारा में 10 में से 4 बत्ती जलाया जाना सुनिश्चित किया जाए, मतलब कि कुल बत्तियों का 40% जलाए जाने के लिए जांचकर्ता प्रचारक जगजीत सिंह को निर्देशित किया। पांच सिंह साहिबानो के समक्ष आज सुनवाई के लिए विशेष रूप से कानपुर से आए शिकायतकर्ता यू पी सिख एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह और अमृतवेला सोसाइटी के सरदार एन पी सिंह उपस्थित हुए, सरदार हरजीत सिंह ने विस्तार से मामले को 5 सिंह साहिबानो को बताते हुए बताया कि विवाद पर बन रहे तनावपूर्ण मामले के साथ अंधेरे में हो रहे अन्य मामलों के बारे में भी सुनवाई कमेटी को अवगत कराते हुए पंथ हित में कार्यवाही की मांग की, जिस पर सिंह साहिबानो ने कहा कि गुटका साहिब से पाठ किया जा सके इतनी रोशनी अत्यंत आवश्यक है जिस पर सिंह साहिबानो को बताया गया कि गुटका साहिब के स्थान पर मोबाइल से पाठ किया जाता है इस पर गंभीर होते हुए सिंह साहिबानो ने 40% लाइट जलाने के निर्देश देते हुए जांचकर्ता प्रचारक जगजीत सिंह को भी पुनः कानपुर पहुच कर श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय द्वारा पारित आदेश के पालन को यकीनी बनाये जाने के निर्देश दिए गए। शिकायतकर्ताओं के अनुसार गुरूद्वारा हॉल में कुल 60 लाइटें लगी है ऐसे में 40% के अनुसार 24 लाइटें अनिवार्य रूप से जलानी होंगी, शिकायतकर्ताओं ने स्पष्ट किया है कि यदि गुरूद्वारा प्रबंधकों एवं आयोजकों द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहिबानो के फैसले के अनुपालन की अवहेलना की जाती है तो प्रतिदिन 100% लाइटें जलाने की प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय की 5 सिंह साहिबानो के फैसले का स्वागत करते हुए सिंह सभा कानपुर के धार्मिक जत्थेदार ज्ञानी मदन सिंह , संत लोंगोवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष सरदार हरमिन्दर सिंह, गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब के पूर्व अध्यक्ष मोकम सिंह, गुर सेवक जत्था के बलविंदर सिंह रिप्पी छतवाल, मनमत सुधार सोसाइटी के हरदीप सिंह, गुरूद्वारा रामबाग के चेयरमैन राजू खंण्डूजा, यूथ सिख काउंसिल के परमजीत सिंह राजी, गुरूद्वारा गीता नगर के मुख्य सेवादार हरदीप सिंह राखड़ा, गुरूद्वारा होती मर्दान के गुरपाल सिंह, राष्ट्रीय सिख संगठन के जगतार सिंह, हरजीत सिंह आदि ने स्वागत किया है।




