जालौन कांड – प्रधान पुत्र पर संगीन आरोप, मोबाइल चोरी और रुपये हड़पने का मामला गरमाया! 
✍️ ब्यूरो चीफ़ जालौन : शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन। जिले में एक बड़ा कांड सामने आया है! सहीद नगर निवासी रमेश पुत्र गोविन्द कुशवाहा ने करमचंदपुर के प्रधान पुत्र तिलक सिंह यादव पर मोबाइल चोरी और रुपये हड़पने का गंभीर आरोप जड़ा है।
पीड़ित रमेश का कहना है कि 11 जुलाई 2025 को उसका Samsung F-15 मोबाइल चोरी हो गया, जिससे हजारों रुपये भी ट्रांसफर कर लिए गए।
1 अगस्त 2025 को थाना कदौरा में तहरीर दी गई, लेकिन कार्रवाई की आहट पाकर प्रधान पुत्र और उसके साथी सामने आए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मोबाइल और रुपये लौटा दिए जाएंगे।
लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी न मोबाइल मिला, न रुपये लौटे।
पीड़ित ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि तिलक सिंह यादव के चाचा ने फोन पर रुपये वापस करने की बात मानी और यह भी स्वीकार किया कि तिलक सिंह ही लड़कों से यह काम करवाता है। इस पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग रमेश के पास मौजूद है।
अब रमेश न्याय की गुहार लगा रहा है और मांग कर रहा है कि उसके प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रधान पुत्र तिलक सिंह यादव और श्रीराम यादव पर सख्त कार्रवाई की जाए।
⚡ यह मामला अब इलाके में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन चुका है।




