*गंगाघाट गंगापुल नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का मिला शव।*
गंगाघाट गंगापुल नाले में मिला अज्ञात शव मिलने से इलाके में मची अफरातफरी।
आज दिनांक 19.09.2025 को थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत बालू घाट तिराहा समीप, नया गंगापुल, सीताराम कॉलोनी के पास एक अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 45 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। मृतक नीला चेकदार फुल शर्ट व काला पेंट पहने हुए है। शव की पहचान नहीं हो सकी है।
उक्त व्यक्ति के पहचान हेतु पुलिस ने जारी किया नम्बर यदि कोई जानकारी रखता हो या पहचानता हो तो कृपया थाना गंगाघाट के मोबाइल नंबर 9454404366 पर सूचित करें।
*टाइम्स एंड स्पेस*
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो
अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता




