*यूपी की ब्यूरोक्रेसी में भारी फेरबदल.. 14 आईएएस के पद बदले*..
मुख्य सचिव एसपी गोयल को औद्योगिक विकास आयुक्त, पिकअप के अध्यक्ष यूपीसीडा के सीईओ समेत तमाम विभागों के निर्दशक से मुक्त किया गया..
यूपी के कृषि उत्पादन आयुक्त यानि नंबर दो के आईएएस दीपक कुमार को भी बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से मुक्त किया गया. एसपी गोयल से हटाए गए विभागों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई..
पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से हटाकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा बनाया गया..
आईएएस अमित कुमार घोष बने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण..
मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव पर्यटन संस्कृति और धर्मार्थ कार्य से हटाए गए..
मुकेश मेश्राम को पशुपालन दुग्ध विकास का प्रमुख सचिव बनाया गया.
अमृत अभिजात भी नगर विकास के प्रमुख सचिव से हटे.. उन्हें प्रमुख सचिव पर्यटन बनाया गया..
अजय चौहान को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के साथ ही उपशा के मुख्य कार्यपालक कार्यपालिका अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया..
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*यूपी की ब्यूरोक्रेसी में भारी फेरबदल.. 14 आईएएस के पद बदले*..
Leave a comment
Leave a comment




