IPS ऑफिसर अभिषेक वर्मा ने CM योगी आदित्यनाथ से ‘शिष्टाचार’ भेंट की। 17 जुलाई 2024 को हापुड़ SP पद से हटाए गए अभिषेक वर्मा तब से साइड लाइन चल रहे हैं। इस वक्त रेलवे के SP हैं। सरकार के एक आदमी (हास्पिटल मालिक) से भिड़ने पर रातोंरात हटा दिए थे, तब से प्राइम पोस्टिंग नहीं मिली।




