कानपुर ब्रेकिंग
पूरे यूपी के ऑपरेशन लंगड़ा का ज़ोर
बड़े बड़े अपराधी आ गए हैं लाइन पर
पुलिस ने एक और शातिर अपराधी को किया लंगड़ा
मामला नरवल थाना क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर का
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग गौवंश की हत्या कर के उसका मांस ले जाने की फिराक में हैं
पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति दबोच कर उसे कर दिया पुलिस के हवाले
पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त पेंचबाग निवासी जावेद है
अभियुक्त जावेद को घटना स्थल पर ले जाया जा रहा था। तभी उसने झाड़ियों से तमंचा निकाल कर पुलिस पर झोंक दिया फायर
आत्मरक्षा में पुलिस ने भी की जावाबी फायरिंग। गोली जावेद के पैर में लगी
अभियुक्त जावेद के पास से 12 बोर का अवैध देसी तमंचा व एक अदद 12 बोर का कारतूस,पल्सर बाइक व गौवंश का मांस बरामद
अभियुक्त जावेद को अस्पताल भेजा गया है।
शेष अभियुक्तों अनस और विजय की तलाश जारी
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




