पुलिस उपायुक्त पश्चिम अपडेट
दीक्षान्त समारोह को लेकर पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा किया गया सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण.
17 सितंबर को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित होने वाले दीक्षान्त समारोह में माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का हो रहा है आगमन.
माननीय राज्यपाल महोदया के आगमन के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत बनाने हेतु पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय परिसर का किया निरीक्षण.
इस दौरान उन्होंने समारोह स्थल का जायजा लेकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए.
निरीक्षण के उपरांत आयोजित समन्वय बैठक में डीसीपी वेस्ट महोदय ने विश्वविद्यालय प्रशासन, स्थानीय पुलिस, यातायात विभाग, फायर ब्रिगेड एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ वार्ता कर के सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय ने आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा सहायता दल एवं फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड में रहने का दिया निर्देश.
निरीक्षण एवं बैठक के दौरान आईपीएस सुमित रामटेके व विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




