कोहरे के बीच निकला सूरज, बड़ी गलन
कानपुर नगर, कानपुर में शुक्रवार की सुबह गलन वाली ठंड एयर कोहरे के साथ हुई। जहाँ एक ओर सुबह अपने दैनिक कार्यों के लिए निकलने वाले लोगों को कोहरे के कारण सड़को में परेशानी हुई, तो वहीं रोड़ किनारे है के होटलों में लोग चाय की चुस्की के साथ अलाव तापते दिखाई दिए। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों के कोहरे के कहर बढेगा साथ ही द्रष्टया बि काम होगी, जिससे सुबह और शाम को वाहन चालकों को परेशानी होगी। अगले सप्ताह पारा और नीचे जाएगा साथ ही शीत लहर का भी प्रकोप बढेगा।
बीते पांच दिनो सर सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है, साथ ही पारा भी तेजीसे निचले इस्तर तक पहुंच रहा है, गलन बढ़ने के साथ साथ वातावरण में नमी का भी प्रतिशत बढ़ा है। जहाँ दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है तो रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के नीचे का पहुँचा है। मौसम वैज्ञानिकों की माने टाने वाले सप्ताह में ठंड और बढ़ेगी, साथ ही कोहरा भी जन-जीवन को प्रभावित करेगा। शुक्रवार की बीती रात जहाँ रात का तापमान 6.7 रिकार्ड किया गया, वहीं दिन का तापमान भी 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। उत्तर पश्चिमी 3 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने वाली हवाएं लोगो मे सिरहन पैदा करती रहीं। आने वाले दिनों में आसमान पर बदल छाये रहने के साथ रात के तापमान में तेजी से गिरावट की संभावना व्यक्त की गई है।
कोहरे के साथ प्रदूषण से बढ़ी सांस के मरीजों को परेशानी
एक ओर वातावरण में कोहरे के प्रभाव बढ़ रहा है, तो इसके साथ ही नगर में प्रदूषण भी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कानपुर के चुन्नीगंज व बड़ा चौराहा क्षेत्र में प्रदूषण की अधिकता पाई गई। प्रदूषण और कोहरे के कारण दमा के मरीजों की परेशानी भी बढ़ने लगी है, वातावरण में उड़ती सांस लेने में दिक्कत पैदा कर रही हैं। डॉक्टरों की माने तो डीएमए के रोगियों को इस मौसम में खास सावधानी बरतनी आवश्यक है। शहर में मेट्रो का काम चल रहा है, ऐसे में धूल मिट्टी ज्यादा है, हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य कराने वाले विभागों से सुबह शाम पानी का छिड़काव कराने को कहा गया है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट