*शुक्लागंज बाढ़ का पानी कम होने लगा लेकिन भरा हुआ गंदा पानी दे रहा डेंगू,जैसी घाटक बीमारियों को दावत । भगवान भरोसे बैठे जिम्मेदार*
शुक्लागंज एक तरफ बाढ़ प्रभावित इलाकों से बाढ़ का पानी आना बंद होगया। लेकिन जो पानी इलाको में घुस चुका था। विशेष कर जिन इलाको में पक्की सड़के नाली नहीं है। उन स्थानों में अभी भी पानी भरा हुआ है। जिसे निकालने के लिए नगरपालिका की तरफ से कोई पहल तक नहीं की जा रही हैं। शुक्लागंज के गायत्री नगर भांतु फॉर्म चम्पापुरवा गोताखोर आदि इलाको में बाढ़ का पानी आया था। भांतु फॉर्म में स्थानीय लोगों के अनुसार बाढ़ का पानी तो आना बंद हो गया है लेकिन पानी निकासी न होने के कारण गंदा पानी जमा होगया घर से निकलना दूभर हो गया। पानी में इतनी बदबू व भिन्न भिन्न प्रकार के कीड़े मकोड़े आ रहे है। घर में छोटे छोटे बच्चे हैं। सांस लेना मुश्किल है। स्थानीय निवासी राहुल,राकेश, नेहा, जितेन्द्र, ने बताया कि गंदा पानी भरा है। बच्चे बीमार पड़ रहे है। यदि मोटर पंप से पानी निकाला जाए तो पानी को निकाला जा सकता है। लेकिन नगरपालिका के जिम्मेदार भगवान भरोसे बैठे है कि भगवान खुश होंगे तेज धूप निकलेंगी और गंदा पानी सूखेगा।




