यातायात विभाग अपडेट
कानपुर नगर में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (एनएच-34) पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बनाई गई कार्य योजना के तहत एनएच-34 पर 8 स्थानों पर बैरियर स्थापित करते हुए ड्यटूी लगायी गयी.
प्रत्येक 20 किलोमीटर पर 3 इंटरसेप्टर मोबाइल तैनात की गई है। ताकि तेज़ गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लाई जा सके.
14 सितंबर 2025 को एनएच 34 पर 62 ट्रक, 14 बस व 172 चार पहिया/दो पहिया कुल 248 वाहनों का ओवरस्पीड पर चालान किया गया.
एनएच 19 पर 18 ट्रक,7 बस व 73 चार पहिया/दो पहिया वाहनों कुल 98 वाहनों का ओवरस्पीड पर चालान किया गया.
13 सितंबर को कुल 1724 वाहनों का चालान किया गया.
माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में एक सितंबर से 30 सितंबर तक” नो हेलमेट नो फ्यूल” अभियान चलाया जा रहा है.
इसके तहत 5 पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया गया.
बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 16 चालान किए गए.
बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के लिए पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया.
साथ सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जै




