*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के पश्चमी जोन के काकादेव में भूमाफिया से प्रताड़ित एक शख्स ने लेखपाल और अधिवक्ता समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया..!!*
*पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी जबरन जमीन की रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहे हैं, मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं..!!*
*उक्त प्रकरण में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धर्मेंद्र सिंह चंदेल उर्फ बउवन, देवेंद्र, महेंद्र, अंजू सिंह, गजेंद्र सिंह, सुनीता, श्रीपाल यादव, लेखपाल मोहित सचान और अधिवक्ता एके श्रीवास्तव के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज..!!*
*शास्त्री नगर स्थित सिंधी कालोनी में रहने वाले आनंद आहुजा के मुताबिक कानपुर सचेंडी के पकरी ग्राम में रहने वाले भट्ठा संचालक और सजायाफ्ता धर्मेंद्र सिंह चंदेल उर्फ बउवन ने तत्कालीन लेखपाल मोहित सचान के जरिए उनसे संपर्क करके जमीन खरीदने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने मना कर दिया था!*
*उक्त मामले में काकादेव थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र, देवेंद्र व महेंद्र सिंह के खिलाफ सचेंडी, कोतवाली, महोबा, कानपुर देहात में हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, गुंडा एक्ट समेत अन्य धाराओं में करीब




