*लखनऊ में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच*
लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर से बड़े क्रिकेटी आयोजन का गवाह बनने जा रहा है।
हाल ही में सम्पन्न हुई यूपी टी-20 लीग के बाद अब यहां भारत A और ऑस्ट्रेलिया A की टीमें आमने-सामने होंगी। इस सीरीज में दो चार दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे।
पहला मैच 16 से 19 सितंबर तक और दूसरा मैच 23 से 26 सितंबर तक आयोजित होगा।
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार बड़े मुकाबले मिलने से लखनऊ का इकाना स्टेडियम न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि दर्शकों के लिए भी हॉटस्पॉट बन गया है।




