यूपी में मुजफ्फरनगर के जानसठ तहसील में 750 बीघा सरकारी जमीन घोटाले में दोषी पाए जाने पर एसडीएम जयेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एसडीएम पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सरकारी जमीन को भूमाफिया के नाम दर्ज कर दिया। डीएम की जांच रिपोर्ट के बाद शासन ने यह कड़ी कार्रवाई की है.
आरोप है कि एसडीएम ने तीन करोड़ रुपये रिश्वत लेकर भूमाफिया के नाम जमीन किया था.गांव इसहाकवाला में 1962 में डेरावाल कॉर्पोरेटिव फार्मिंग सोसाइटी की स्थापना हुई थी। सोसाइटी के पास करीब 743 हेक्टेयर जमीन थी। वर्षों से इस जमीन पर सोसाइटी सदस्य जीवन दास के बेटे गुलशन और हरबंस के पोते के बीच स्वामित्व विवाद चल रहा था.




