पनकी थाना क्षेत्र में रतनपुर के ग्रामीणों ने भैंस चोर को रंगे हाथों पकड़ा!*
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के पश्चमी जोन के पनकी थाना क्षेत्र में रतनपुर के ग्रामीणों ने भैंस चोर को रंगे हाथों पकड़ा!*
*उक्त घटना देर रात करीब 2 बजे की है। चोर रतनपुर से भैंस चोरी करके गड़रियन पुरवा ब्रधाश्रम के रास्ते से ले जा रहे थे*
*कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर ग्रामीण जागे। उन्होंने देखा कि दो युवक एक भैंस को पैदल ले जा रहे थे। ग्रामीणों को देखते ही दोनों भागने लगे। एक चोर भाग निकला, जबकि दूसरा पास के तालाब में गिर गया। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।*
*ग्रामीणों के द्वारा भैंस चोर पकड़ने के बाद जानकारी करने पर पता चला कि भैंस पास में ही स्थित चट्टा मालिक रामदुलारे पाल की थी। रामदुलारे ने बताया कि उनके चट्टे से दो भैंस चोरी हुई थीं। एक को चोर ले भागने में सफल रहे।*
ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर ने अपना नाम लोकेश यादव बताया। वह कानपुर देहात के नहरीबरी का रहने वाला है। उसके तीन साथी पाल्हू, धर्मू और शाहनवाज फरार हो गए। चोर ने बताया कि वे पिकअप से आए थे और भैंस को पैदल लेकर पिकअप तक जा रहे थे।*
उक्त घटना की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने चोर के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया है। थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि पकड़े गए चोर पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। फरार हुए तीनों चोरों की तलाश जारी है।
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




