मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक लापता, परिजन परेशान
उन्नाव।
सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह रोड गांधीनगर से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। युवक पिछले दो दिनों से घर नहीं लौटा है, जिसके चलते परिजन बेहद परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार, अविनाश कुमार उर्फ़ विशाल पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल का छोटा भाई सत्येंद्र कुमार (उम्र लगभग 32 वर्ष) मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज कानपुर के एक मनोरोग विशेषज्ञ से चल रहा है। बुधवार की सुबह वह रोज़ की तरह घर से घूमने निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने अपने स्तर पर हर संभव खोजबीन की, लेकिन शुक्रवार की शाम तक भी उसका कोई पता नहीं चल सका। स्थिति को गंभीर देखते हुए परिजनों ने सदर कोतवाली में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
परिजन अब भी युवक की तलाश में जुटे हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टर :- अस्तित्व कुशवाहा उन्नाव संवाददाता

