नर्वल थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, एक और घर बना निशाना
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर, 12 सितम्बर 2025 — नर्वल थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए वहां रखे सभी कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर के सदस्य बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इस महीने की तीसरी बड़ी चोरी है, जिससे पूरे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरी गए सामान में सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं

