सीसामाऊ थाना आया सुर्खियों में एक बैंक कर्मी महिला ने इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों पर रेप की FIR कराई है।
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के सीसामाऊ थाना आया सुर्खियों में एक बैंक कर्मी महिला ने इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों पर रेप की FIR कराई है। आरोप है कि क्राइमब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर और उसके दोस्तों ने रेप किया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।*
*इससे वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई हूं। कई बार सुसाइड करने ख्याल आए। सीसामऊ थाने में इंस्पेक्टर तैनात है। इस वजह से जांच को चमनगंज थाना प्रभारी को ट्रांसफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।*
*सीसामऊ पुलिस ने इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी इंस्पेक्टर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में रहने के चलते मामले की जांच चमनगंज थाना प्रभारी को दी गई है। आरोपी इंस्पेक्टर को भी मामले में बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया गया है*
*डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आरोप के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर केस की जांच शुरू कर दी गई है। आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ मामले में कड़ा एक्शन लिया जाएगा।*

