लकड़ी माफिया की गुंडागर्दी, पत्रकार पर जानलेवा हमला
उन्नाव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीघापुर कोतवाली क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं ने पत्रकार को बंधक बनाकर जान से मारने की कोशिश की और उनके पैसे भी लूट लिए। घटना ने एक बार फिर से चौथे स्तंभ की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीघापुर के मलौना गांव की है। पत्रकार सौरभ द्विवेदी अपने साथी अंकित यादव के साथ आग बुझाने वाले उपकरण का काम करके लौट रहे थे। रास्ते में मलौना चौराहा के पास पहले से घात लगाए बैठे लकड़ी माफिया और उसके साथियों ने उन्हें जबरन रोक लिया।
इसके बाद पत्रकार सौरभ द्विवेदी और उनके साथी के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि मोबाइल और नकदी छीन ली गई। वजह सिर्फ इतनी थी कि पत्रकार ने अवैध रूप से कट रही लकड़ी का वीडियो बना लिया था।
माफियाओं ने धमकी तक दी कि हमारी बात मानो वरना जान से मार देंगे। यहां तक कि पत्रकार पर भैंस चोरी और राहजनी का झूठा इल्जाम लगाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
अब देखना यह होगा कि दबंग लकड़ी माफियाओं पर उन्नाव प्रशासन क्या कार्रवाई करता है, या फिर मामला यूं ही दबा दिया जाएगा।
रिपोर्टर :- अस्तित्व कुशवाहा उन्नाव संवाददाता




