*उन्नाव नगर पालिका कर्मचारी के सुसाइड का मामला, परिजनों ने कहा मुकदमा दर्ज करें, सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग की है*
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां थाना दही क्षेत्र में नगर पालिका के कनिष्ठ सहायक सतीश प्रजापति ने मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी। सतीश की उम्र 32 वर्ष थी और वह पीताम्बर नगर-2 के निवासी थे। मंगलवार को सुबह करीब 11:45 बजे सतीश ने अपने घर में फांसी लगा ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची दही थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में सतीश ने नगर पालिका के ईओ संजय मिश्रा, अध्यक्ष प्रतिनिधि भानू मिश्रा उर्फ प्रवीण कुमार मिश्रा, जलकल अभियंता विवेक वर्मा, सेवानिवृत्त कर्मचारी राम समुझ प्रसाद और सुरेंद्र विश्वकर्मा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। उन्होंने लिखा कि ये सभी लोग उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश यादव और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की। सफाईकर्मी संगठनों ने दोषियों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं पर की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना से पूरे नगर पालिका परिसर में शोक का माहौल है।
बाइट – तन्मय श्रीवास्तव कांग्रेस नेता।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




