*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==================================10/09/2025*
*1* ट्रम्प बोले-मोदी अच्छे दोस्त, ट्रेड बैरियर पर उनसे बात करूंगा, मोदी बोले- मैं इंतजार कर रहा हूं, बेहतर डील करने के लिए टीमें बात कर रहीं
*2* नेपाल अब सेना के कंट्रोल में, फिर भी हिंसा जारी, सुप्रीम कोर्ट में खाक हुईं 25 हजार फाइलें; 27 उपद्रवी गिरफ्तार
*3* नेपाल के बाद फ्रांस में भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, 1 लाख लोग सड़कों पर, कई जगह आगजनी; 80 हजार पुलिसकर्मी तैनात, 200 उपद्रवी गिरफ्तार
*4* पीएम मोदी की माँ के ‘अपमान’ से आहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का काफिला रोका, धरने पर बैठे मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
*5* ‘राहुल गांधी वापस जाओ’, रायबरेली पहुंचते ही विरोध, योगी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रोका काफिला,वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया।
*6* राहुल गांधी ने बूथ कार्यकर्ताओं को किया संबोधित: बोले- महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी के पक्के सबूत मिले
*7* रायबरेली में राहुल गांधी बोले- चुनाव आयोग तानाशाह, भाजपा-आरएसएस वाले OBC को बढ़ने नहीं दे रहे, मंत्री दिनेश सिंह ने रुकवाया काफिला
*8* देशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण की कवायद तेज, तैयारियों पर विचार-विमर्श के लिए चुनाव आयोग ने की अहम बैठक
*9* उद्धव ने फिर की राज ठाकरे से मुलाकात; शिवसेना-UBT और मनसे के बीच गठबंधन की चर्चा के बीच अहम बैठक
*10* ‘ट्रंप पर भरोसा मत करिए कभी भी पलटी मार सकते हैं’, ट्रेड डील पर मनीष तिवारी ने सरकार को किया आगाह
*11* बीकानेर में कांग्रेस नेता-व्यापारी के घर लॉरेंस गैंग का हमला, गैंगस्टर ने लिखा- अब सीधे सीने में गोली मारेंगे; रोहित गोदारा के घर पर रेड
*12* 44 फीसदी लोगों को डायबिटीज का पता ही नहीं, 2023 में भारत में 43.6% मरीजों की पहचान,द लैंसेट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2023 में 43.6 प्रतिशत डायबिटीज मरीजों की पहचान हुई। यह आंकड़ा वर्ष 2000 की तुलना में 14 प्रतिशत ज्यादा है। अच्छी बात यह है कि जिन मरीजों की पहचान हुई, उनमें से 97 प्रतिशत को इलाज मिल रहा है
*13* पंजाब के 2000 गांवों में अभी भी बाढ़, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 16 दिन बाद शुरू; हरियाणा में 46% ज्यादा बारिश
*14* सबसे पतला आईफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.20 लाख, आईफोन-17 सीरीज में 4 फोन पेश, हार्ट रेट बताने वाला पहला एयरपॉड भी लॉन्च
*15* बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर।




