*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हत्या का मुख्य आरोपी भू माफिया रामखिलावन पर दर्ज मुकदमों एवं गैंग के सदस्यों की संख्या देखते हुए डीसीपी सेंट्रल के नेतृत्व में पुलिस ने दीनू उपाध्याय के बाद अब जेल में बंद नवाबगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर रामखिलावन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।*
*रामखिलावन गैंगलीडर है, 13 गुंडे-बदमाश इसके गैंग में शामिल हैं। इस गैंग को पुलिस ने इंटररेज गैंग-10 के रूप में रजिस्टर्ड किया है। मौजूदा समय में रामखिलावन जेल में बंद है।*
*NRI (एनआरआई सिटी )में करोड़ों की जमीन पर फर्जीवाड़ा करके कब्जा करने के मामले में भी इसका नाम चर्चा में आया था। अधिवक्ता राजाराम मर्डर केस का भी मुख्य आरोपी है।*
*गैंगलीडर राम खिलावन परमियापुरवा थाना नवाबगंज कानपुर का रहने वाला है। शातिर रामखिलावन अपने गैंग के साथ कूटरचित दस्तावेज तैयार करके जमीनों पर कब्जे का मास्टर माइंड है।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




