*महिलाओं को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने दी लाखों की लूट को अंजाम।*
टाइम्स एंड स्पेस
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो
जनपद उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार दोपहर गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बालू घाट चौकी क्षेत्र में लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में मौजूद महिला मकान मालकिन और किरायेदार को रस्सियो से बांधकर, मुंह में टेप लगाकर बंधक बनाया और घर का कोना-कोना खंगाल डाला। बदमाश लाखों की नगदी, सोने-चांदी के गहने और लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर फरार हो गए। पीड़िता मकान मालकिन सीता शुक्ला घर पर अकेली थीं। व बेटी स्कूल गई हुए थी और पति राकेश शुक्ला व्यापार में व्यस्त थे। बदमाश किरायेदार रत्ना चौरसिया को चकमा देकर घर में दाखिल हुए और उन्हें रस्सियों से बांधकर कमरे में डाल दिया।इसके बाद सीता शुक्ला के साथ मारपीट की उसे घायल कर बंधक बना लिया। अलमारी व संदूक तोड़कर बदमाशों ने करीब 10 लाख रुपये की नकदी, जेवर और रिवॉल्वर पार कर दी।
कुछ देर बाद महिलाओं की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा तोड़कर दोनों को मुक्त कराया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे गंगाघाट पुलिस व स्वाट टीम मौके पर और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
वहीं घटना की सूचना प्राप्त होते नगर क्षेत्राधिकारी,उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर भी घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में तीन संदिग्ध युवकों की तस्वीरें मिली हैं।
पुलिस ने इलाके में दबिश शुरू कर दी है, संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।अधिकारियों का कहना है। कि वारदात सुनियोजित लग रही है और जल्द ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इलाके में दहशत का माहौल है।




