*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
साउथ जोन के चर्चित अधिवक्ता जेल में बंद एक लाख के इनामी की कोर्ट जमानत याचिका ख़ारिज..!!*
कानपुर कमिश्नरेट के चर्चित भाजपा नेता की करोड़ों की जमीन कब्जाने के आरोपी एक लाख के इनामी अधिवक्ता नारायण भदौरिया की जमानत याचिका आज जिला जज ने खारिज कर दी। जमानत याचिका का विरोध करते हुए अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि आरोपी अधिवक्ता ने साथियों के साथ मिलकर कब्जा करने का प्रयास किया था, साथ ही कुछ जमीन बेंच भी दी थी। एसीपी की जांच में शिकायत के तथ्यों को सही पाया गया है!*
अभियोजन ने कहा कि आरोपी भूमाफिया किस्म का है पूरे शहर में घूम घूम कर कई व्यपारियो एवं असहाय लोगो के मकान ️ कब्जा करने के चलते उस पर 16 मुकदमे दर्ज हैं।*
बीते दिन कोतवाली प्रभारी जगदीश पांडेय एवं सहयोगी पुलिस ने आरोपी को श्याम नगर स्थित छप्पन भोग चौराहे से गिरफ्तार किया था।*
फिर गिरफ्तार कर भेजा था सलाखों में..!*
नारायण भदौरिया के पैरवी मददगार ने जिलाजज चवन प्रकाश की कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। नारायण की ओर से अधिवक्ता ने दलील दी कि आरोपी के खिलाफ पांच साल बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। वादी के पास मुकदमा दर्ज कराने का कोई अधिकार नहीं है। भूमि वादी के चाचा की है, जिनका विवेचक ने बयान नहीं लिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी की याचिका निरस्त कर दी।
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




