*जश्ने ईद मिलादुन नबी पर उन्नाव में निकाला गया जुलूस, नबी की विलादत के 1500 वा साल पूरे होने का भी मनाया गया जश्न*
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां जश्ने ईद मिलादुन नबी के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। यह जुलूस उन्नाव की शहर जामा मस्जिद से निकल कर छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, धवन रोड, दादा मियां चौराहा आदि रास्ते से होता हुआ अपनी मंजिल जामा मस्जिद में जाकर संपन्न हुआ। इस साल हज़रत मोहम्मद मुसतफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत के 1500वा साल पूरे होने की भी खुशी मनाई गई, जिसको लेकर जुलूस में शामिल अकीदतमंदों में काफ़ी उत्साह और जोश देखा गया। जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया और अपने प्रिय नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत की खुशी में नारे लगाए।
बता दे कि जुलूस के दौरान जगह-जगह लोगों ने फल, पानी, बिस्किट, कोलड्रिंक आदि की सबील लगा कर लंगर बांटा। बता दे कि जुलूस में धार्मिक झांकियां और देश के तिरंगे झंडे लगे वाहनों को शामिल किया गया। नात ख्वानी पढ़ते हुए लोग आगे बढ़ रहे, और एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे थे। इस मौके पर मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की गई। शहर क़ाज़ी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने बताया कि ईद मिलादुन नबी पर विभिन्न शहरों में जुलूस निकाले जाते हैं और मुसलमान अपने आख़िरी नबी हज़रत मोहम्मद मुसतफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत की खुशी में जश्न मनाते हैं। इन जुलूसों में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए है। उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों से अपील करते हुए कहा कि जुलूस शांति और अमन के साथ निकाले जिससे और लोगों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ़ न पहुंचे। शहर क़ाज़ी ने शांति पूर्वक तरीके से जुलूस संपन्न कराने के लिए प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है।
बाइट – मौलाना ग़ुलाम फरीद पेश इमाम जन्नतुल मस्जिद
बाइट – अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




